Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Mar 2023 3:21 pm IST


एलपीजी सिलेंडरों में इजाफे ने बिगाड़ा रसोई का बजट, विपक्ष हमलावर


उत्तरकाशी : होली 2023 से पहले घरेलू रसोई गैस (LPG) और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ है। एलपीजी सिलेंडरों में इजाफे के बाद कीचन का बजट भी बिगड़ गया है। देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, ऋषिकश, अल्मोड़ा, हल्द्वानी आदि शहरों में गैस के दाम बढ़ने लोग भी हैरान-परेशान हो गए हैं। रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है। जिसका प्रतिकूल असर गरीबों पर पड़ता दिखाई दे रहा है। उत्तरकाशी जिले की बात करें तो यहां मंगलवार को इण्डेन गैस एजेंसी ज्ञानसू में 14.2 किलो के सिंलेडर का मूल्य 1139 रुपये, जबकि जिला मुख्यालय से 100 किमी. दूर पुरोला में इस सिलेंडर की कीमत 1161 रुपये हो गई है।वहीं दूरस्थ क्षेत्र मोरी, आराकोट, सांकरी, हर्षिल तथा गंगोत्री की बात करें तो यहां के उपभोक्ताओं को गैस के दाम में 30 रुपये अतिरिक्त वहन करने होंगे अर्थात इनको गैस 1190 रुपये में भरवाना पड़ेगा। इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक शिव दयाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को गैस के दाम बढ़ने के बाद उत्तरकाशी में घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 1089 से बढ़कर 1139 रुपये हो गए हैं। जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर का मूल्य 1862 की जगह 2213 हो गए हैं। दूसरी तरफ एलपीजी सिलेंडरों में इजाफे के बाद विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन किया है।