Read in App


• Wed, 24 Apr 2024 4:09 pm IST


कंट्रोल बर्निंग कर वनाग्नि रोकने के प्रयास में जुटा वन विभाग


टिहरी : बुधवार को वन विभाग की बालगंगा रेंज के कर्मचारियों ने सरांस गांव के पास वनाग्नि से बचे क्षेत्र में कंट्रोल बर्निंग की। अब तक बालगंगा और भिलंगना रेंज के जंगल कई बार जल चुके हैं। इस साल फायर सीजन से पहले ही दिसंबर-जनवरी माह से ही जंगल धधकने शुरू हो गए थे। रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने दावा किया कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए विभाग सतर्क है। नौ क्रू स्टेशन स्थापित कर नजर रखी जा रही है। जंगल के बचे हुए हिस्सों में कंट्रोल बर्निंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जंगलों मे आग लगाने के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।