बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान का नो मेकअप लुक इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सुहाना जहां अपनी अपकमिंग फिल्म की वजह से एयरपोर्ट और इवेंट्स में स्पॉट हो रही हैं। वहीं उनकी मां गौरी खान भी एयरपोर्ट पर अपने नो मेकअप लुक्स की वजह से लाइमलाइट में आ गईं। इसी बीच मां बेटी की ये जोड़ी एक बार फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। जहां गौरी खान का नो मेकअप लुक और सुहाना की क्यूटनेस देख फैंस दिल हार गए।
आपको बता दें कि सुहाना खान और गौरी खान कुछ घंटे पहले ही दुबई में एक इवेंट अटैंड करके मुंबई वापस लौटी हैं। इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसके पैपराजी ने उनका एक वीडियो शेयर किया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गौरी खान वाइट पैंट और टॉप के साथ एक जैकेट पहन हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वह नो मेकअप लुक में दिख रही हैं। हालांकि वह फोटो और वीडियो क्लिक करवाती नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ ब्लू जींस और मैचिंग क्रॉप टाप में सुहाना खान पैपराजी को क्यूट स्माइल देते हुए नजर आ रही हैं।