देहरादून। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय सोमवार से खुल गए हैं। कोरोना प्रोटोकाल के तहत फिलहाल संस्थानों में शिक्षक व स्टाफ को आने की ही अनुमति है। जिन कालेज में स्मार्ट क्लास रूम हैं, वहां के शिक्षक छात्रों से आनलाइन जुड़ेंगे। अन्य शिक्षक उपलब्ध अन्य प्रकार के आनलाइन प्लेटफार्म पर विषयवार पढ़ाई करवाएंगे। श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने बताया कि फिलहाल आनलाइन पढ़ाई पर फोकस किया जाएगा। साथ ही जिन सेमेस्टर की परीक्षाएं लंबित हैं, उनकी तैयारी भी करवाई जाएगी। डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अजय सक्सेना ने बताया कि अभी उच्च शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कालेज में छात्र-छात्राएं नहीं आएंगे। केवल शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहेगा। शिक्षक छात्रों के साथ आनलाइन जुड़कर पढ़ाई करवाएंगे।