उत्तराखंड में युवाओं की परीक्षा अब सरकार की अग्निपरीक्षा में तब्दील हो गई हैं। भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली के बीच धामी सरकार के लिए पारदर्शिता से परीक्षा करावाना चुनौती बन चुकी है। एक के बाद एक प्रकरण सुस्त सिस्टम की पुल खोल रहे हैं और विपक्षी नेता मुद्दे पर जमकर बोल रहे हैं..