पत्नी से हुआ विवाद तो वाहनों लगादी आग ये मामला राजधानी देहरादून का है जहाँ एक सिरफिरे ने पत्नी से हुए विवाद के बाद एक दर्जन से ज़्यादा वाहनों में आग लगा दी। इतना ही नहीं सिरफिरे युवक ने वहा माजूद दुकानों और एक ठेली को भी फूंका दिया। हालांकि सिरफिरे युवक का पूरा कारनामा वहां लगे CCTV में कैद हो गया जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।