पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हाल ही में शादी के बंधन में बंधे थे आपको बता दें की शादी के बाद से ही आमिर और उनकी पत्नी दाहिना शाह सुर्खियों में बने हुए थे ऐसा इसलिए क्यूकि इन दोनों की उम्र में काफी ज़्यादा अंतर था दरअसल आमिर लियाकत की उम्र 49 साल है जबकि उनकी नयी नवेली पत्नी महज़ 18 साल की है।