1 अक्टूबर को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड का दौरा किया
। बता दें कि उत्तराखंड में अपने संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करने के साथ कई अहम बातें कहीं । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।
दैनिक जागरण : अखबार ने “किसी भी दुस्साहस का देंगे मुंहतोड़ जवाब” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है चमोली जिले के बड़ा होती में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की खबरों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को चेतावनी दी।
हिंदुस्तान : अखबार ने “उत्तराखंड के बॉर्डर पर बन रही 800 किमी सड़कें” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में बीआरओ 1000 किमी लंबी सड़कों के निर्माण का काम कर रहा है।
अमर उजाला : अखबार ने “धामी धाकड़ बल्लेबाज उन्हें आखिरी ओवर में उतारा गया” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है 5 साल में तीन मुख्यमंत्री क्यों दिए 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को यह प्रश्न सबसे ज्यादा परेशान करने वाला है लेकिन पार्टी के लिए बने इस प्रश्न का जवाब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने अंदाज में दिया।
न्यूज़ एनालाइज
राजनाथ सिंह के उत्तराखंड दौरे पर कही गई बातों की इस खबर को उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने अलग-अलग तरीके से प्रकाशित किया है। दैनिक जागरण अखबार ने अपनी खबर में राजनाथ सिंह द्वारा चीन को दी गई चेतावनी की बात का उल्लेख करते हुए खबर प्रकाशित की है । इसके साथ ही खबर में राजनाथ सिंह द्वारा संबोधन के दौरान कही गई तमाम बातों को प्रस्तुत किया गया है । खबर में यह बताया गया है कि राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में बन रही 1000 किमी लंबी सड़क का भी जिक्र किया गया है।हिंदुस्तान अखबार ने अपनी खबर में राजनाथ सिंह द्वारा कही गई तमाम बातों को ना दिखा कर बीआरओ मैं 1000 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण की बात को प्रमुखता देते हुए खबर प्रकाशित की है । खबर में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि राजनाथ सिंह ने घसियारी कल्याण योजना के लाभार्थियों को चेक व बाटे । अमर उजाला अखबार ने प्रमुखता देते हुए खबर के हर अहम बिंदु पर प्रकाश डाला है । सबसे पहले खबर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ में रक्षा मंत्री द्वारा कही गई तमाम बातें प्रकाशित की गई है । खबर में इसके बाद रक्षा मंत्री द्वारा लिपुलेख से मानसरोवर यात्रा पर जाना, राज्य के बॉर्डर पर बन रही है 1000 किलोमीटर लंबी सड़कें की बात उल्लेख करते हुए खबर प्रकाशित की है । कुल मिलाकर यह बात सामने आती है कि हिंदुस्तान और दैनिक जागरण के मुकाबले अमर उजाला ने इस खबर को बेहतर जानकारी देते प्रकाशित किया है।