Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Sep 2022 10:59 am IST

बिज़नेस

भारतीय बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स में दो सौ अंकों की तेजी, निफ्टी 17600 के पार


ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन लगभग दो सौ अंकों की तेजी के साथ खुला है। सेंसेक्स फिलहाल पिछले दिन के मुकाबले 221 अंकों की तेजी के साथ 59,025 अंकों पर कारोबार कर रहा है तो निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 17604.85 के लेबल पर कारोबार कर रही है। इससे पहले एशियाई शेयर बाजार और एजीएक्स निफ्टी से बाजार को कमजोरी के संकेत मिले थे।

बाजार में सपाट में शुरुआत होने के बाद बैंकिंग, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी होने से मजबूती लौटी। बाजार में सभी  सेक्टर्स में बढ़िया खरीदारी देखने को मिल रही है। फार्मा सेक्टर के शेयरों में हल्की कमजोरी दिख रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे अधिक 1.1% की मजबूती आई है।अपोलो होटल्स, नेस्ले इंडिया, एमएंडएम, दिविस लैब, डॉ. रेड्डी, बजाज ऑटो और कोल इंडिया के शेयर फिलहाल टॉप लूजर नजर आ रहे हैं। वहीं सुजलॉन, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, कोटक बैंक और जेएसडब्ल्यू के शेयर टॉप गेनर के रूप में दिख रहे हैं।