Read in App


• Tue, 18 May 2021 5:35 pm IST


मसूरी: 18प्लस टीकाकरण में स्थानीय लोगों के लिए व्यवस्था करने की मांग को लेकर मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन भेजा


मसूरी- नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने 18 प्लस को कोरोना टीकाकरण में आ रही परेशानी को देखते हुए सुझाव दिया कि पोर्टल में आरक्षण पर जिले को हटाकर केवल पिन कोड, ब्लॉक या शहर के आधार पर स्लॉट बुक किया जाए वहीं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने मंत्री गणेश जोशी को पत्र भेज कर टीकाकरण आॅफ लाइन करने की मांग की है।  मसूरी में 18 प्लस टीकाकरण में मसूरी वासियों को बड़ी पेरशानी हो रही है क्यों कि आनलाइन व्यवस्था होने के कारण बाहरी लोग इसका अधिक लोग ले रहे हैं व मसूरी के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है जिस पर पालिका सभासद गीता कुमाई ने एसडीएम मसूरी को सुझाव दिया कि टीकाकरण आरक्षण पोर्टल पर जिले को हटाकर केवल पिन कोड, ब्लॉक या शहर के आधार पर स्लॉट बुक किया जाए इससे सभी क्षेत्रवासियों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। इस पर एसडीएम ने भरोसा दिया कि वह इस संबंध में नोडल अधिकारी से तुरंत वार्ता कर इसे क्रियान्वित करेंगे। वहीं दूसरी ओर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया कि मसूरी में 18 प्लस टीकाकरण में मसूरी के लोगों को आॅन लाइन व्यवस्था से लाभ नहीं मिल पा रहा है। आॅन लाइन व्यवस्था के कारण इसका लाभ देहरादून ऋषिकेश व अन्य स्थानों के लोग उठा रहे है उन्होंने मांग की कि मसूरी के लिए आॅफ लाइन व्यवस्था की जाय ताकि मसूरी के 18 प्लस को इसका लाभ मिल सके।