Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Jan 2022 8:00 am IST


उत्‍तराखंड में आज आए कोरोना के 310 नए मामले


देहरादून। कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में स्थिति चिंताजनक बन रही है। पिछले चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना के 310 नए नए मामले मिले हैं। जबकि 111 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है। इधर, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 654 तक पहुंच गई है।

उत्‍तराखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले चार दिन की बात करें तो ये मामले तेजी से बढ़े हैं। एक जनवरी को कोरोना के 118, दो जनवरी को 259, तीन जनवरी को 189 और आज चार जनवरी को 310 मामले सामने आए हैं। दो जनपद देहरादून और नैनीताल में तो ये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज देहरादून में 192 और नैनीताल में 26 मामले आए हैं। इन जिलों में सक्रिय मामलों की बात करें तो देहरादून में 337 और नैनीताल में 160 सक्रिय मामले हैं। वहीं, अन्‍य जनपद में भी नए मामले आ रहे हैं।