Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 12:14 pm IST


फूलों की घाटी में प्रवेश के लिए अभी कोई गाइडलाइन नहीं


चमोली-फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए खोले जाने पर अभी भी संशय बना हुआ है। सरकार की ओर से अभी तक घाटी में प्रवेश को लेकर कोई गाइड लाइन तय नहीं की है। प्रतिवर्ष एक जून को फूलों की घाटी देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए खोल दी जाती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 में घाटी को एक अगस्त से पर्यटकों के लिए खोला गया। इस वर्ष अभी तक घाटी को खोलने से संबंधित कोई भी गाइड लाइन नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन को नहीं मिली है। पार्क के डीएफओ नंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि अभी तक सरकार की ओर से फूलों की घाटी में प्रवेश की कोई गाइडलाइन नहीं आई है। घाटी तक जाने वाले ट्रेक को बर्फ से मुक्त कर अन्य जरूरी कार्य भी पूर्ण किए जा चुके हैं। घाटी में विभिन्न प्रजाति के फूलों का खिलना भी शुरू हो गया है। विभाग को सरकार की अनुमति का इंतजार है। गत वर्ष एक अगस्त से 31 अक्तूबर तक 932 पर्यटक घाटी का दीदार को पहुंचे थे।