Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 17 Jul 2022 6:50 pm IST


पीएम का सपना साकार करना चाहते हैं खादी और ग्रामोद्योग आयोग के नए अध्यक्ष


देहरादून : खादी और ग्रामोद्योग आयोग के नए अध्यक्ष मनोज कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया I कार्यभार ग्रहण करने के बाद, उन्होने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को पूरा करना है और जमीनी स्तर पर अधिक से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयों की स्थापना करके KVIC की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश में अतिरिक्त रोजगार के साथ-साथ स्वावलंबी भारत के निर्माण में अहम योगदान देना हैI आपको बता दें , कि केवीआईसी में विशेषज्ञ सदस्य के विपणन ( मार्केटिंग ) के रूप में कार्य कर चुके मनोज कुमार के पास विपणन और ग्रामीण विकास का व्यापक अनुभव है। वह मानते हैं कि देश में खादी की ‘एक मौन क्रांति’ चल रही है, जिसके नायक पीएम मोदी हैं।
 अध्यक्ष मनोज कुमार के अनुसार उनका प्रयास होगा कि KVIC के साथ जुडे ज्यादा से ज्यादा कारीगरों के हाथों मे पैसा पहुंचे ताकि उनके आय के स्रोत बढ़ें, और उन्हे आत्मनिर्भर बनाया जा सकेI मनोज कुमार के मुताबिक एक ओर वह पीएम के “सबका साथ सबका विकास” औऱ ‘खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन और खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन” के मूलमंत्रों पर खादी इंडिया को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने का प्रयास करेंगे और दूसरी ओर खादी लोकल को ‘KHADI GLOBAL’ में बदलने की कवायद भी जारी रखेंगे।