Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Jun 2022 2:04 pm IST

ब्रेकिंग

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा समन


नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन जारी किया है। ईडी ने सोनिया से पूछताछ के लि 8 जून को बुलाया है। इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

इस दौरान नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि, हम झुकेंगे नहीं और सामना करेंगे। सोनिया गांधी खुद ईडी के दफ्तर जाएंगी और सभी सवालों का जवाब भी देगी। वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''नेशनल हेराल्ड मामले में साजिश के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने नोटिस भेजा है। लेकिन हम "डरेंगे नही, झुकेंगे नही.... सीना ठोक कर लड़ेंगे।" 

आपको बता दें कि सुब्रमण्यन स्वामी ने नेशनल हेराल्ड केस में काग्रेंस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा, पत्रकार सुमन दुबे के साथ टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा पर यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए गलत तरीके से इसका अधिग्रहण करने का आरोप लगाए थे। जहा कांग्रेस नेताओं ने 2,000 करोड़ रुपये तक की संपत्ति हथिया ली। वहीं साल 2014 में ही ईडी ने जांच शुरू कर दी।