Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 May 2023 11:20 am IST


दो हजार किमी की साइकिल यात्रा कर नशा मुक्ति का उजियारा फैलाएगा रवि


नानकमत्ता। युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाते हुए 24 वर्षीय युवक ने साइकिल से दो हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा संकल्प के साथ शुरू की। थानाध्यक्ष ने युवक की हौसला अफजाई कर युवक को यात्रा के लिए रवाना किया। यात्रा के दौरान युवक रास्ते में जगह-जगह युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा।रविवार को झनकट खटीमा निवासी 24 वर्षीय रवि मेहता पुत्र रमेश सिंह मेहता ने नानकसागर के समीप क्रीड़ा मैदान से अपनी साइकिल यात्रा प्रारंभ की। बीए पास रवि ने युवाओं में नशे की बढ़ती लत से चिंतित होकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने रवि के संकल्प की प्रशंसा करते हुए उसको रवाना किया।बताया कि केटीएम कॉलेज के व्यवस्थापक रणदीप पोखरिया ने उसकी यात्रा के खर्चे की व्यवस्था की है। यात्रा के दौरान साइकिल से हल्द्वानी, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग बद्रीनाथ, केदारनाथ, बागेश्वर, पिथौरागढ़ से होता हुआ वापस झनकट पहुंचेगा।