Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 8:30 pm IST

मनोरंजन

पूर्व क्रिकेटर ने की 'येंतम्मा' गाने को बैन करने की मांग, कहा- 'ये हमारे कल्चर का अपमान है...'


सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के हालिया रिलीज गाने 'येंतम्मा' को जहां लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने इसकी जमकर आलोचना की है। बीते दिनों रिलीज हुए 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म के चौथे गाने  'येंतम्मा' को सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाटी, राम चरण और पूजा हेगड़े पर फिल्माया गया है। इस गाने में आप देख सकते हैं कि सलमान खान, राम चरण और वेंकटेश पीली शर्ट और सफेद धोती पहने हुए डांस कर रहे हैं। गाने को विशाल ददलानी और पायल देव ने अपने सुरों से सजाया है।
बता दें कि हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने इस गाने का वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें सलमान खान डांस करते हुए नजर आ रहे हैं जिस पर लक्ष्मण ने री-ट्वीट करते हुए कहा, "यह अत्यधिक अनुचित है और हमारी दक्षिण भारतीय संस्कृति को अपमानित कर रहा है, यह एक लुंगी नहीं है, यह एक धोती है, एक शास्त्रीय वस्त्र है जिसे इस गाने में घृणित तरीके से दिखाया जा रहा है।" इस पर कमेंट करते हुए एक अन्य शख्स ने लिखा, "मंदिर के परिसर में जूते पहन कर... रेटिंग नहीं मिलनी चाहिए।" यूजर के इस कमेंट पर भी लक्ष्मण ने रिप्लाई किया है। उन्होंने लिखा- "आजकल लोग पैसे के लिए कुछ भी करते हैं, क्या वे नहीं जानते कि लुंगी और धोती में क्या फर्क  होता है, अगर यह सेट भी है तो इसे मंदिर की तरह दिखाया जा रहा है। उन्होंने लिखा- फिल्म से जुड़े लोगों को समझना चाहिए कि मंदिर परिसर में जूते नहीं पहने जाते हैं, मैं @CBFC_India से अपील करता हूं कि वे इसे बैन करने की सोचें।'