Read in App


• Wed, 24 Apr 2024 4:04 pm IST


बेड़ीनाग में स्कूल बस खाई में गिरी, दो बच्चे घायल


पिथौरागढ़। बेड़ीनाग में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में दो बच्चे घायल हो गए जिनका सीएचसी में इलाज किया जा रहा है। बस के चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक जाने से बड़ा हादसा बच गया।पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह एक निजी स्कूल की बस बच्चों और स्टाफ को लेकर बेड़ीनाग-सानीखेत-ढनोली मोटर मार्ग पर जा रही थी। रास्ते में बिजली का तार गिरा था। तार को हटाने के लिए चालक ने बस रोकी और बस से उतरकर तार हटाने लगा। इसी दौरान ढलान पर बस तेजी से चलने के बाद खाई में पलट गई।इस हादसे में 10वीं के छात्र लक्षित पंत और 12वीं की छात्रा विनीता बोहरा घायल हो गई। हालांकि बस में छह बच्चे सवार थे लेकिन जब चालक बिजली का तार हटाने उतरा तो चार बच्चे भी बस से उतर गए जबकि दो बस में ही बैठे रहे। इसी दौरान बस खाई में जा गिरी।शिक्षकों ने आननफानन घायल विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन से सीएचसी बेड़ीनाग पहुंचाया जहां दोनों का इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सूचना पर बेड़ीनाग थाना पुलिस ने दुर्घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। जहां पर दुर्घटना हुई है वहां पर गहरी खाई है। यदि बस चीड़ के पेड़ से टकराकर नहीं रुकती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।