Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Nov 2022 6:41 pm IST


चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय में क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू


उत्तरकाशी : राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार को विधिवत रूप से शुरू हो गई। क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन बैडमिंटन, कबड्डी और वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।सोमवार को महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो.आनंद सिंह उनियाल और पालिकाध्यक्ष बीना बिष्ट ने किया। इस मौक विधायक संजय डोभाल ने कहा कि अध्ययन के साथ खेल जरूरी है, खेल से हमारा मानसिक और शारीरिक विकास होता है। कहा कि खेल का तात्पर्य हारना-जीतना नहीं, बल्कि उसमें प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। वहीं पालिकाध्यक्ष बीना बिष्ट ने सभी छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में खेल को भी स्थान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में उनका योगदान हमेशा बना रहेगा। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रभात द्विवेदी, डॉ. कृष्णा डबराल, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विनीत कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणेश नेगी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।