Read in App


• Fri, 22 Jan 2021 11:39 am IST


कुछ दिन के सत्र से नहीं चलेगा काम, गैरसैंण में डेढ़ माह बैठे सरकार : हरीश रावत


देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल हरीश रावत ने गैरसैंण के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। हरीश रावत ने कहा कि सरकार बड़ी जोर से नगाड़ा बजा रही है कि हम गैरसैंण में बजट सत्र आहूत कर रहे हैं। यह अच्छी बात है। हम पहले ही यह कर चुके हैं, लेकिन बजट सत्र का अर्थ केवल कुछ दिन की लीपापोती नहीं होना चाहिये। पूर्व सीएम रावत ने आगे कहा कि सत्र, सत्र होना चाहिये और फिर यदि सरकार कम-से-कम ट्रायल बेसेस पर डेढ़ महीने ही सही, यदि सरकार का संचालन गैरसैंण से करती है तो मैं कहूंगा कि यह सही दिशा में एक छोटा कदम है और यदि बजट सत्र के साथ सरकार भाग आती है, तो फिर ये गैरसैंण और गैरसैंणियत के साथ खड़ी उत्तराखंडियत का अपमान है।