Read in App


• Thu, 25 Apr 2024 5:02 pm IST


दून में चढ़ा पारा, गहराने लगा पेयजल संकट


प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. जिससे दून शहर में पिछले कई दिनों से पेयजल की किल्लत है. जल संस्थान के कंट्रोल रूम में रोजाना 23 से 30 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. जिससे जल संस्थान ने हर साल देहरादून में पेयजल संकट से जूझने वाली करीब 120 ऐसे मोहल्ले और 15 बस्तियों को चिन्हित किंया हैं, जहां पर अक्सर पानी का संकट पैदा होता है. इन चिह्नित क्षेत्रों के लिए विभाग ने वैकल्पिक प्लान बनाया है. प्लान के अनुसार जल संस्थान न केवल इन क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की सप्लाई करेगा, बल्कि जिन ट्यूबवेल से इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है, वहां जनरेटरों की व्यवस्था भी की जाएगी.