Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Dec 2022 4:26 pm IST

बिज़नेस

ऑटो क्षेत्र में लक्ष्य से 60 फीसदी ज्यादा मिला निवेश, 115 कंपनियों ने किया था आवेदन


वाहन और कलपुर्जों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना में 67,690 करोड़ रुपये का प्रस्ताविक निवेश मिला है। यह तय लक्ष्य अनुमान के मुकाबले 60 फीसदी अधिक है। अनुमान पांच साल में 42,500 करोड़ रुपये के निवेश का था। पीएलआई योजना के तहत कुल 115 कंपनियों ने आवेदन किया था। इसके दिशानिर्देशों को 23 सितंबर, 2021 को अधिसूचित किया गया था। भारी उद्योग मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि 115 में से कुल 85 आवेदकों को स्वीकृत किया गया था। मूल उपकरण निर्माण प्रोत्साहन योजना के लिए 18 आवेदक और कंपोनेंट चैंपियन प्रोत्साहन योजना के तहत 67 आवेदकों को मंजूरी मिली थी। योजना के दोनों भाग के लिए दो ऑटो कंपनियों को मंजूरी दी गई है।