Read in App


• Mon, 17 May 2021 4:47 pm IST


शामा और काफलीगैर को मिली 108 एंबुलेंस


बागेश्वर-हाल में जिले को मिलीं पांच नई 108 एंबुलेंस में से एक एंबुलेंस कपकोट के दूरस्थ इलाके शामा और एक एंबुलेंस काफलीगैर के लिए आवंटित कर दी है।
सीएमओ डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि तीन एंबुलेंस जिला मुख्यालय में रखीं गईं हैं। अब जिले में 108 एंबुलेंस की संख्या नौ हो गई है। कपकोट विकासखंड के शामा, लीती, गोगिना, रमाड़ी, नामतीचेटाबगड़ के लोग 108 सेवा के लिए कपकोट पर निर्भर रहते थे जबकि कपकोट से शामा 26 किमी, लीती 34 किमी, नामतीचेटाबगड़ 44 किमी, गोगिना की दूरी 51 किमी है।