Read in App


• Thu, 28 Mar 2024 5:03 pm IST


समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें अधिकारी: बिष्ट


उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी डा.मेहरबान सिंह बिष्ट ने आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को यात्रा के बेहतर प्रबंधन व तीर्थ यात्राओं की सुविधा के लिए समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से चर्चा करते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि मां गंगा की उत्सव डोली के पैदल जाने वाले यात्रा मार्ग की मरम्मत कर उसमें रैलिंग का कार्य जल्द किया जाएगा।
डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं एसपी अर्पण यदुवंशी ने आगामी चारधाम यात्रा को लेकर गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला मुख्यलय से महज 9 किमी. की दूरी पर स्थित निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि गंगोत्री यात्रा की इस प्रमुख पार्किंग पर चारधाम यात्रियों के पंजीकरण और अन्य व्यवस्थाओं को सुविधाएं विकसित की जाएंगी। पार्किंग स्थल में यात्रियों के लिए रेस्टरूम, जलपान गृह, टॉयलेट और सुविधाओं की व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने की हिदायत दी। कहा कि यमुनोत्री मार्ग पर भी इस तरह का एक केंद्र विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पार्किंग स्थल में हाई मास्ट लाइट लगाने और पार्किंग स्थल में स्थित निजी भूमि के स्वामी को इससे सटे किसी उपयुक्त स्थान पर भूमि देने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। गर्मकुंड गंगनानी में चल रहे सौंदर्यीकरण और अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का भी जायाजा लिया। डीएम ने कहा कि गर्मकुंड से लगे अतिक्रमण को हटाने से पहले स्थानीय लोगों से बातचीत कर निर्माण कार्य में आ रही बाधा को दूर करने का प्रयास जाएगा। सुक्की, झाला, हर्षिल, आदि जगहों पर भी यात्रियों की सुविधाओं को लेकर किए जाने वाले इंतजामों पर भी जोर देने की बता कही। कहा कि यात्रा के साथ इस क्षेत्र की पहचान आजीविका से भी जुड़ी है, लिहाजा हमें यात्रा व्यवस्थाओं पर प्राथमिकता से ध्यान देना होगा। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, तहसीलदार सुरेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।